Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबूलाल मरांडी अतिक्रमण और विस्थापन के नाम पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सुप्रियो ने कहा कि HEC क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई राज्य सरकार का नहीं, बल्कि केंद्र सरकार के निर्देश पर हो रही है। इस संबंध में रेलवे और भारी उद्योग मंत्रालय ने राज्य सरकार को सहयोग के लिए पत्र भेजा था। उन्होंने सवाल उठाया कि जब केंद्र में भाजपा की सरकार है, तो बाबूलाल क्यों नहीं मंत्रालयों से इस आदेश को वापस लेने की मांग करते?
उन्होंने हाल ही में बिरसा चौक पर हटिया विधायक के साथ बाबूलाल की मौजूदगी का जिक्र करते हुए कहा कि गरीबों की आड़ में राजनीति करना गलत है। साथ ही भाजपा पर आरोप लगाया कि धुर्वा डैम और आसपास बसने वाले बाहरी लोगों को उसी पार्टी का संरक्षण मिला हुआ है।
सुप्रियो ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग असम में अंबानी को हजारों बीघा जमीन और मुंबई की धारावी को अडानी को दे चुके हैं, वे विस्थापन का दर्द नहीं समझा सकते। उन्होंने दोहराया कि झामुमो ने विस्थापन-पुनर्वास बोर्ड बनाकर विस्थापितों के अधिकारों की रक्षा की है और चेतावनी दी कि गरीबों के नाम पर राजनीति करने वालों को जनता जवाब देगी।

