Public Adda: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के अनुभव को और भी पर्सनल और रोचक बनाने के लिए एक नया और एडवांस्ड फीचर लेकर आ रहा है। अब यूजर्स एआई (AI)-पावर्ड प्रोफाइल फोटो और ग्रुप आइकन बना सकेंगे। इस फीचर की मदद से यूजर टेक्स्ट इनपुट देकर अपनी पसंद की अनोखी और पर्सनलाइज्ड प्रोफाइल पिक्चर या ग्रुप आइकन तैयार कर सकेंगे, वो भी बिना किसी असली फोटो के।
यह नया फीचर मेटा के AI मॉडल पर आधारित है जो टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन के आधार पर हाई-क्वालिटी और प्रोफेशनल लुक वाली इमेज तैयार करता है। यूजर्स को बस यह बताना होगा कि उन्हें किस तरह की इमेज चाहिए, और AI उसके अनुसार एकदम नई फोटो बना देगा। यह सुविधा उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होगी जो अपनी असली तस्वीर इस्तेमाल नहीं करना चाहते लेकिन फिर भी प्रोफाइल या ग्रुप में कुछ खास और स्टाइलिश लगाना चाहते हैं।
WhatsApp ने सबसे पहले इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा वर्जन में टेस्ट किया था, और अब यह iOS बीटा वर्जन पर भी उपलब्ध है। रिपोर्ट के मुताबिक, iOS यूजर्स को सेटिंग्स में जाकर ‘Edit Profile Picture’ सेक्शन में “Create AI Image” नामक एक नया विकल्प मिलेगा। ग्रुप आइकन के लिए भी यही प्रक्रिया अपनाई गई है।
इस तकनीक का उद्देश्य WhatsApp यूजर्स को एक नया और यूनिक डिजिटल पहचान देने का है, जिससे वे पारंपरिक प्रोफाइल फोटोज़ से हटकर खुद को और बेहतर ढंग से पेश कर सकें। यह फीचर विशेष रूप से आज की डिजिटल पीढ़ी के लिए आकर्षक साबित हो सकता है जो अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल को बेहद रचनात्मक और कस्टमाइज़ करना पसंद करती है।
गौरतलब है कि फिलहाल यह सुविधा बीटा यूजर्स के लिए ही सीमित है, लेकिन WhatsApp ने संकेत दिए हैं कि यह जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दी जाएगी। एंड्रॉयड और iOS दोनों के स्टेबल वर्जन में यह जल्द देखने को मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि यह फीचर पूरी तरह मुफ्त होगा और इसके लिए किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।

