Jharkhand News: झारखंड के नक्सल प्रभावित गिरिडीह जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने खुखरा थाना क्षेत्र के चतरो पंचायत स्थित कानाडीह और गार्दी के घने जंगलों में एक पानी टंकी में छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए।
गिरफ्तारी भले न हुई हो, लेकिन यह बरामदगी नक्सलियों के मंसूबों पर तगड़ा प्रहार माना जा रहा है। पानी टंकी को जमीन के नीचे सावधानीपूर्वक छिपाया गया था, जिससे यह आम नजरों से ओझल रहे। गुप्त सूचना के आधार पर खुफिया निगरानी के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया और आखिरकार छिपी हुई टंकी को बरामद कर लिया।
गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार, एएसपी सुरजीत कुमार और सीआरपीएफ 154 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट दलजीत सिंह भाटी ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि बरामद पानी टंकी से हथियारों का जखीरा मिला है, जिसमें आधुनिक और देशी दोनों प्रकार के हथियार शामिल हैं।
बरामद सामानों में 12 राइफल, एक डबल बैरल गन, एक एसएलआर, दो देसी कट्टा, एक सेमी-ऑटोमेटिक कट्टा, दो वायर कटर, तीन मैगजीन पाउच, आठ इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 14 बंडल कोडेक्स वायर और अन्य कई विस्फोटक सामग्री शामिल हैं। यह पूरा जखीरा नक्सलियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी के रूप में रखा गया था।
एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और यह बरामदगी सुरक्षा बलों की मुस्तैदी का नतीजा है। उन्होंने कहा कि गिरिडीह पुलिस नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सक्रिय है और भविष्य में भी इस तरह की सघन छापेमारी जारी रहेगी।