India News: कोलकाता के मुर्शिदाबाद में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल में एक बार फिर तनाव पैदा हो गया है। यहां दक्षिण 24 परगना के महेशतला में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। कथित तौर पर स्थिति तब बिगड़ गई जब कुछ लोगों ने एक मंदिर में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी की। हिंसा के बाद अब इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 163 लागू कर दी गई है।
तोड़फोड़ के बाद इलाके में सुरक्षा बल तैनात, 40 लोग गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट में पुलिस के मुताबिक अब तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य लोगों की तलाश जारी है। पुलिस ने कहा कि छापेमारी की जा रही है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीड़ ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। वहीं लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया। रवींद्रनगर पुलिस स्टेशन के बाहर अधिकारियों के साथ लोगों की झड़प हुई। पथराव के दौरान एक महिला कांस्टेबल समेत कई पुलिस कर्मियों के घायल होने की खबर है।
रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया कि छतों से ईंटें फेंकी गईं, लोगों ने सड़कों पर टायरों में आग लगा दी और उपद्रवियों ने पुलिस स्टेशन के सामने एक बाइक को आग लगा दी। कई पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। एक पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल है। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई है। इस बीच बीजेपी ने हालिया घटना को लेकर ममता बनर्जी को घेरा है।
बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार पर हिंसा को बढ़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रवींद्रनगर में एक समुदाय के साथ घंटों तक हिंसा हुई। पुलिस चुपचाप देखती रही। उन्होंने कहा है कि वह इस मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट से तत्काल हस्तक्षेप और केंद्रीय बलों की मांग करेंगे।