अपनी भाषा चुनेें :
India News: तमिलनाडु की सियासत में सिनेमा से राजनीति का सफर तय करने वाले ‘थलपति’ विजय आज इरोड जिले के विजयामंगलम में अपनी ताकत झोंकने जा रहे हैं। ‘तमिलगा वेत्री कझगम’ (TVK) के नेता विजय की यह रैली राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि यह एआईएडीएमके के पूर्व दिग्गज नेता ए. सेंगोत्तैयान के गृहक्षेत्र में आयोजित हो रही है। सेंगोत्तैयान हाल ही में अपनी विधायकी छोड़कर विजय की पार्टी में शामिल हुए हैं, जिससे यह इलाका अब टीवीके के लिए साख का सवाल बन गया है।
इस खबर को भी पढ़ें : करूर रैली भगदड़: जान बचाने झोपड़ी में घुसी भीड़, लोग ज्यादा हुए तो छप्पर फाड़कर भागे
करूर त्रासदी के बाद पहला बड़ा मंच
27 सितंबर को हुई करूर त्रासदी के बाद विजय का यह पहला बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम है। पेरुंदुरई हाईवे पर टोल बूथ के पास होने वाली इस रैली के लिए जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में लगभग 35,000 समर्थकों के जुटने की उम्मीद है। प्रशासन ने भीड़ को संभालने के लिए मैदान को 72 सेक्टरों में बांटा है और समर्थकों व विजय के मंच के बीच 50 मीटर का सुरक्षा बफर जोन बनाया गया है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम: ड्रोन और सीसीटीवी से नजर
सुरक्षा की दृष्टि से इस रैली को ‘अभेद्य’ बनाया गया है। कार्यक्रम स्थल पर 60 सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिए पल-पल की निगरानी रखी जा रही है। करीब 1,797 पुलिसकर्मी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात हैं। समर्थकों के लिए 2 लाख पानी की बोतलें, 20 पेयजल टैंक और मोबाइल टॉयलेट्स की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही, 58 डॉक्टरों की टीम और 14 एम्बुलेंस को किसी भी आपात स्थिति के लिए मुस्तैद रखा गया है।
सेंगोत्तैयान का साथ और बदली सियासी समीकरण
इस रैली का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि ए. सेंगोत्तैयान जैसे वरिष्ठ नेता का विजय के साथ आना तमिलनाडु के पारंपरिक दलों—डीएमके और एआईएडीएमके—के लिए खतरे की घंटी माना जा रहा है। विजय का यह ‘चुनावी वार’ आने वाले विधानसभा चुनावों की दिशा तय कर सकता है। समर्थकों का उत्साह चरम पर है और विजय की विशेष रूप से डिजाइन की गई प्रचार वैन आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
इस खबर को भी पढ़ें: तमिलनाडु रैली भगदड़: 39 की मौ’त, 50 से ज्यादा घायल, ..जानें अबतक क्या-क्या हुआ?

