World News: भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर व्यापार वार्ता चल रही है। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टिम कुक से भारत में एप्पल प्रोडक्ट्स बनाने से मना किया है। ट्रंप ने कहा कि मैं नहीं चाहता आप इंडिया में एप्पल के प्रोडक्ट्स बनाओ, वो खुद अपना देख लेंगे। इसके अलावा, ट्रंप ने एक और बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि भारत ने यूएस की कई चीजों पर शून्य टैरिफ लगाने का ऑफर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत ने अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ कम करने की पेशकश की है, क्योंकि भारत इम्पोर्ट टैक्स पर समझौता चाहता है।
कतर में गुरुवार को व्यापार जगत के नेताओं के साथ एक कार्यक्रम में बोलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत सरकार ने हमें एक ऐसा सौदा पेश किया है, जिसके तहत वे मूल रूप से हमसे कोई टैरिफ नहीं वसूलने को तैयार हैं। उन्होंने वाशिंगटन और नई दिल्ली के बीच चल रही व्यापार वार्ता में प्रगति का संकेत दिया। मिशिगन में एक दिन पहले बोलते हुए ट्रंप ने कहा था कि भारत के साथ टैरिफ वार्ता बहुत अच्छी चल रही है। और जल्द ही डील पूरी हो जाएगी।
ट्रंप ने एप्पल को कहा, भारत में न करें निर्माण
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि नई दिल्ली के उच्च टैरिफ भारत में अमेरिकी व्यवसायों को बाधित करते हैं। उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से कहा कि वे भारत में निर्माण न करें। उनका ये संकेत एप्पल का प्रोडक्शन अमेरिका में करने की ओर इशारा था। डोनाल्ड ट्रंप का आक्रामक टैरिफ अभियान का उद्देश्य अमेरिकी व्यापार घाटे को कम करना और घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना है। इस टैरिफ की वजह से भारत के एक्सपोर्टर, खासकर सी फूड और मेटल एक्सपोर्ट सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।