UP News: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित पांच दिवसीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। एक्सपो मार्ट परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में देश-विदेश से आए हजारों उद्योगपतियों और प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
प्रधानमंत्री ने मंच से उद्योग जगत से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए भारत और खासकर उत्तर प्रदेश में निवेश करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज देश में निवेश का माहौल पहले से कहीं बेहतर है। “अब समय है कि स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें और भारत को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दें।”
डिफेंस कॉरिडोर से आत्मनिर्भर भारत की ओर
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में खासतौर पर रक्षा क्षेत्र का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बन रहा डिफेंस कॉरिडोर भारत की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने बताया कि यहां ब्रह्मोस मिसाइल से लेकर आधुनिक रक्षा उपकरण तक बनाए जा रहे हैं। रूस के सहयोग से उत्तर प्रदेश में जल्द ही स्वचालित राइफल का उत्पादन शुरू होगा। मोदी ने कहा कि हमारी सेनाएं अब विदेशी हथियारों पर निर्भर रहने के बजाय स्वदेशी हथियारों की ओर तेजी से बढ़ रही हैं।
जीएसटी सुधार पर प्रधानमंत्री का जोर
प्रधानमंत्री ने जीएसटी रिफॉर्म को ऐतिहासिक बदलाव बताया। उन्होंने कहा कि इस सुधार ने न सिर्फ उद्योग-धंधों बल्कि किसानों, मजदूरों और आम नागरिकों को भी फायदा पहुंचाया है। पहले लोगों को कई गुना टैक्स देना पड़ता था, लेकिन अब कर संरचना सरल हो गई है।
मोदी ने उदाहरण देकर समझाया कि किन वस्तुओं पर टैक्स कम हुआ है और कैसे आम नागरिक की जेब पर बोझ घटा है। उन्होंने कहा कि यह सुधार “सबके लिए जीवनदान” लेकर आया है।
उद्योगपतियों के लिए संदेश
मोदी ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने कारोबार में आने वाली अनावश्यक बाधाओं को खत्म किया है। सैकड़ों पुराने कानून हटा दिए गए हैं ताकि व्यापार में आसानी हो।
लेकिन साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत में बनने वाला हर उत्पाद बेस्ट क्वालिटी का होना चाहिए। देशवासी अब स्वदेशी उत्पादों पर भरोसा कर रहे हैं और उनकी क्वालिटी को स्वीकार कर रहे हैं।”
यूपी की नई औद्योगिक ताकत
मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज औद्योगिक विकास में नए रिकॉर्ड बना रहा है। कनेक्टिविटी की क्रांति ने लॉजिस्टिक्स कॉस्ट कम कर दी है। यूपी अब सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे और इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला प्रदेश बन चुका है।
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में यूपी देश का हब बन गया है। जल्द ही एक बड़ी सेमीकंडक्टर फैक्ट्री का काम भी शुरू होने वाला है। यूपी से जुड़े दो बड़े डेडिकेटेड कॉरिडोर भी उद्योगों के लिए नई संभावनाएं खोल रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ का संबोधन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि जीएसटी सुधार ने देश और प्रदेश के हर वर्ग को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के पारंपरिक उद्योग और उत्पादों की संख्या 96 हजार से ज्यादा है, जिनके जरिए दो करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिला है।
योगी ने कहा कि कृषि के बाद सबसे ज्यादा रोजगार लघु उद्योगों से मिलता है। यूपी सरकार हर जिले में 100 एकड़ में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने की योजना पर काम कर रही है। यहां छोटे उद्योग, स्किल डेवलपमेंट, खादी ग्रामोद्योग और बैंकिंग सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा।
यूपी बना ग्लोबल हब
योगी ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश आईटी, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब बन चुका है। देश की 55 प्रतिशत मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग और 50 प्रतिशत कंपोनेंट प्रोडक्शन यहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था मजबूत है, सड़क, रेल और हवाई कनेक्टिविटी पहले से कहीं बेहतर है। यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय कंपनियां अब यूपी को निवेश का सबसे बेहतर गंतव्य मान रही हैं।
आत्मनिर्भर भारत और विकसित यूपी का सपना
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की छवि से निकलकर आज भारत का ग्रोथ इंजन बन चुका है। “स्वदेशी साधनों का बेहतर उपयोग कर हम आत्मनिर्भर और विकसित भारत की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।”
कार्यक्रम में मौजूद हस्तियां
इस मौके पर यूपी सरकार के कई मंत्री, सांसद और कई देशों के एंबेसेडर भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को लेकर उद्योग जगत और व्यापारियों में खासा उत्साह देखा गया।

