UP News: बदायूं के दातागंज क्षेत्र में 25 वर्षीय दीपक चौधरी ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें दीपक ने साफ तौर पर अपनी मौत की जिम्मेदारी अपनी प्रेमिका और यूपी 112 में तैनात एक सिपाही पर डाली। वीडियो में दीपक बताता है कि पिछले कई महीनों से दोनों ही उसे ब्लैकमेल कर रहे थे और अब तक उसकी प्रेमिका ने उससे करीब साढ़े चार लाख रुपए ठग लिए थे।
दीपक ने बताया कि उसने प्रेमिका के साथ मंदिर में शादी की थी, लेकिन वह उसके साथ रहने के लिए तैयार नहीं थी। इसके बावजूद प्रेमिका लगातार उससे पैसे मांगती रही। दीपक ने वीडियो में बताया कि कई बार वह अपने पिता के इलाज और जेवरात खरीदने के लिए पैसे दे चुका था। युवक ने सिपाही पर भी आरोप लगाया कि वह उसके ऊपर दबाव बनाता और ब्लैकमेल करता रहा।
दीपक ने वीडियो में कहा कि एक बार वह अपनी प्रेमिका के साथ सिपाही के कमरे गया था, जहां उसने वीडियो बना लिया। इसके बाद लगातार उससे संपर्क किया गया और ब्लैकमेल किया गया। युवक ने बताया कि उसकी प्रेमिका के कई अन्य पुरुष संबंध भी थे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था।
युवक के पिता सत्यवीर और मां शीला देवी की शिकायत पर पुलिस ने प्रेमिका रितु, उसके पिता दिनेश और अज्ञात अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और वीडियो की मदद से जांच तेज की जा रही है।
इस घटना ने न केवल परिवार को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि समाज में प्रेम संबंध और ब्लैकमेल के खतरों पर भी सवाल उठाए हैं। पुलिस ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

