Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां केतरा बेदिया नामक शख्स ने अपनी ही नाबालिग भतीजी की मासूमियत को कई महीनों तक रौंदा। मामला तब सामने आया जब पीड़िता गर्भवती हो गई और परिजनों को इसकी जानकारी हुई।
चाचा ने करवाई थी भतीजी का गर्भपात
पुलिस के अनुसार, पीड़िता दिव्यांग है और आरोपी ने उसकी कमजोरी का फायदा उठाकर लगातार यौन शोषण किया। परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी चाचा को बीती रात गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने तीन दिन पहले ही पीड़िता का जबरन गर्भपात कराया था। अब पुलिस उस डॉक्टर की भी तलाश में है जिसने गैरकानूनी तरीके से यह गर्भपात किया।
पीड़िता की मेडिकल जांच में पूरे मामले की पुष्टि हुई है। इस अमानवीय कृत्य से इलाके में आक्रोश फैल गया है। लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। वहीं पुलिस मामले की हर पहलू से छानबीन कर रही है, ताकि न्याय मिल सके और दोषियों को कानून के शिकंजे में लाया जा सके।

