Bihar News: तुरकौलिया थाना क्षेत्र के पुलवाघाट धनौती नदी किनारे 20 जून को मिले सड़े-गले शव की पहचान हो गई है। पुलिस ने इस ब्लाइंड केस को सुलझाते हुए खुलासा किया है कि शव तुरकौलिया नयका टोला निवासी मनोज सिंह की 16 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी का है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चांदनी की हत्या उसी के पिता ने की थी।
एएसपी सदर-1 शिवम धाकड़ ने बताया कि चांदनी का प्रेम-प्रसंग उसके पिता को नागवार गुज़रा, जिसके चलते उसने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी और शव को खेत में दफना दिया। पुलिस ने आरोपी पिता मनोज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
मनोज पहले हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवही गांव का निवासी था, लेकिन वर्तमान में वह तुरकौलिया के नयका टोला में रह रहा था। 20 जून को पुलवाघाट के पास मक्के के खेत से एक सड़ा-गला शव मिला, जिसकी पहचान करना पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी।
शव के पास एक पीले रंग का कढ़ाई वाला फ्रॉक मिला, जिस पर टेलरिंग टैग लगा हुआ था। पुलिस ने इस टैग के जरिए टेलरिंग मास्टर की पहचान की और उससे पूछताछ की। इसी कड़ी में बेतिया से डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम की भी मदद ली गई।
शव के बुरी तरह सड़ जाने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी थी, इसलिए पुलिस ने एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में डीएनए प्रोफाइलिंग कराई। वैज्ञानिक साक्ष्यों, टेलर की जानकारी और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली।
एएसपी ने कहा कि यह एक संवेदनशील और दर्दनाक मामला है, जिसमें एक पिता ने परिवार की इज्जत के नाम पर बेटी की जान ले ली। चांदनी की हत्या के बाद शव को गड्ढा खोदकर खेत में दफना दिया गया था, जिससे किसी को शक न हो।
पुलिस की सूझबूझ, वैज्ञानिक जांच और स्थानीय सहयोग से इस अंधे हत्याकांड का खुलासा हुआ है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।