Public Adda News: कई महिलाएं और लड़कियां आजकल स्लिम दिखने के लिए बॉडी शेपर या टमी टकर का सहारा ले रही हैं। आमतौर पर टमी, कमर और जांघों के पास जमा चर्बी को दबाकर शेप वियर एक पतली काया का आभास देता है। ये खास कपड़े शरीर के बाकी हिस्सों को कसकर पकड़ते हैं, जिससे फिगर ड्रेस में स्लिम और परफेक्ट दिखता है।
लेकिन क्या आप जानती हैं कि यह खूबसूरत लुक आपकी सेहत को अंदर से नुकसान पहुंचा सकता है? हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, बॉडी शेपर का लंबे समय तक पहनना कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकता है। लगातार सात-आठ घंटे तक शेप वियर पहनने से पेट की मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है, जिससे पाचन से जुड़ी समस्याएं जैसे ब्लोटिंग, कब्ज, हार्टबर्न और इरिटेबल बाउल सिंड्रोम हो सकते हैं। खासतौर पर जिन लोगों को एसिड रिफ्लक्स की परेशानी है, उन्हें तो ऐसे कपड़ों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए क्योंकि यह समस्या और भी बढ़ सकती है। इतना ही नहीं, टाइट शेप वियर पैरों और जांघों की मसल्स को भी दबाते हैं, जिससे ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है। नतीजतन पैरों में सूजन, झुनझुनी और सुन्नपन जैसी दिक्कतें सामने आ सकती हैं। यदि किसी को वेरिकोज वेन्स की समस्या है तो शेप वियर पहनना स्थिति को और बिगाड़ सकता है।
लगातार मसल्स पर दबाव पड़ने से मेराल्जिया पैरेस्थेटिका जैसी न्यूरोलॉजिकल समस्या भी हो सकती है, जिसमें त्वचा में झनझनाहट और सुन्नपन की शिकायत होती है। शेप वियर के अधिक टाइट होने से डायाफ्राम की मूवमेंट भी प्रभावित होती है, जिससे सांस लेने में तकलीफ महसूस हो सकती है। इसलिए शेप वियर पहनने से पहले सोच-समझकर फैसला लें और जरूरी हो तो सीमित समय के लिए ही पहनें। हमेशा सही साइज और अच्छी क्वालिटी के ब्रीदेबल फैब्रिक का चुनाव करें ताकि स्टाइल के साथ सेहत से समझौता न हो।इसके अलावा अगर बॉडी शेपर का फैब्रिक सांस लेने लायक नहीं है या क्वालिटी खराब है, तो त्वचा पर रैशेज, खुजली और इंफेक्शन होने की आशंका भी बढ़ जाती है।