World News: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की उम्र और गिरने की आदत पर तंज करने वाले डोनाल्ड ट्रंप खुद उसी स्थिति में फंस गए हैं। दरअसल बाइडन कई बार एयरफोर्स वन पर चढ़ने के दौरान लड़खड़ा चुके हैं। अब ट्रंप भी एयरफोर्स वन में चढ़ते वक्त लड़खड़ा गए और सोशल मीडिया पर फिर चर्चा का विषय बन गए। ये वाकया अमेरिकी राज्य मैरीलैंड के हेगर्सटाउन में हुआ, जब ट्रंप वॉशिंगटन डीसी के पास स्थित कैंप डेविड के लिए रवाना हो रहे थे। तभी एयरफोर्स वन की सीढ़ियां चढ़ते वक्त उनका संतुलन बिगड़ा और वे लड़खड़ा गए।
ट्रंप के तुरंत बाद विमान में चढ़ते वक्त अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो भी ठोकर खा बैठे। इसके बाद लोगों ने पूरी घटना को बाइडन से जोड़ दिया। दिलचस्प बात ये है कि ट्रंप और उनके समर्थक अक्सर बाइडेन के इसतरह के पलों पर मजाक उड़ाते रहे हैं। लेकिन इस बार खुद ट्रंप सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए। एक यूजर ने लिखा, ‘हैरानी है कि ट्रंप ने अब तक एयरफोर्स वन की सीढ़ियों को एस्केलेटर से क्यों नहीं बदला। वहीं एक और कमेंट आया, ‘अब बूढ़े ट्रंप के लिए व्हीलचेयर फिट करने का वक्त आ गया है।
एक पत्रकार ने इस पर कटाक्ष कर कहा, जब बाइडेन गिरते थे, तब कुछ अमेरिकी मीडिया चांद पर उतरने जितना बड़ा बना देती थी। साल 2023 की गर्मियों में ट्रंप ने बाइडेन को कोलोराडो की एयरफोर्स ग्रेजुएशन सेरेमनी में गिरने पर कहा था कि ये छात्रों के लिए ‘प्रेरणादायक नहीं’ था। ट्रंप ने ये भी याद किया था कि कैसे 2020 में वेस्ट प्वाइंट की ग्रेजुएशन के दौरान बाइडेन रैंप पर सावधानी से फिसलते-फिसलते उतरे थे।