Social News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो आजकल खासा चर्चा में है, जिसमें एक आर्टिस्ट ने फ्लाइट में सफर करते हुए एयर होस्टेस का स्केच बनाया और उसे भेंट किया। महिला का रिएक्शन देखने लायक था। इंस्टाग्राम यूजर आकाश सेलवरासू एक मशहूर आर्टिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनके 20 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं।
फ्लाइट में बनाई एयर होस्टेस की तस्वीर
वह अक्सर अजनबी लोगों के स्केच बनाकर उन्हें गिफ्ट करते हैं और उनके रिएक्शन शेयर करते हैं। इसी साल जनवरी में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह इंडिगो की फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान उनकी नजर एक एयर होस्टेस पर पड़ी, जिसकी सादगी और व्यक्तित्व ने उन्हें आकर्षित कर लिया। आकाश ने वहीं बैठकर महिला का स्केच बनाना शुरू कर दिया। उनके आसपास बैठे यात्री उनकी कला की तारीफ करते न थके। स्केच पूरा होने पर वह अपनी सीट से उठकर एयर होस्टेस के पास पहुंचे और तस्वीर उन्हें भेंट कर दी।
देखने लायक था रिएक्शन
View this post on Instagram
स्केच देखकर महिला पहले तो हैरान रह गईं, फिर उनके चेहरे पर मुस्कान फैल गई। अपनी ही तस्वीर देखकर वह शर्मा भी गईं। महिला का नाम रोज़ कमल है, जो एक लीड फ्लाइट अटेंडेंट और मां हैं। वह सोशल मीडिया पर फैशन और लाइफस्टाइल से जुड़े वीडियोज भी पोस्ट करती हैं। उन्होंने आकाश को कमेंट कर धन्यवाद दिया और मजाकिया अंदाज में बताया कि इस वीडियो के बाद उनका इनबॉक्स मैसेज से भर गया है, क्योंकि लोग लगातार पूछ रहे हैं कि क्या वीडियो में वही हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और अब तक 14 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 70 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। कमेंट सेक्शन में लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं किसी ने कहा कि एयर होस्टेस को लगा होगा यह कोई हाईजैक नोट है, तो किसी ने लड़की के रिएक्शन को “अनमोल” बताया।
वहीं, कई यूजर्स ने आकाश की कला और टैलेंट को सलाम किया। यह वीडियो न सिर्फ एक कलाकार की अद्भुत प्रतिभा को दिखाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि एक छोटी-सी कला और सच्ची भावनाएं किसी के दिन को खास बना सकती हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें आर्टिस्ट अजनबी लोगों के चित्र बनाकर उन्हें तोहफ़े में देते हैं और उनके रिएक्शन को कैमरे में कैद करते हैं। लोगों की खुशी और भावुक पलों को देखकर दर्शक भी मुस्कुरा उठते हैं।

