गुमला जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के जोरी मोड़ के समीप एक बड़ा सड़क हादसा टल गया जब तेज रफ्तार इनोवा कार एक वृद्ध महिला को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और वृद्ध महिला भी बाल-बाल बच गई।
घटना रविवार को हुई जब रजिस्ट्रेशन नंबर JH01BH6623 वाली इनोवा कार लातेहार के तरवाडीह से नेतरहाट की ओर जा रही थी। जैसे ही गाड़ी जोरी मोड़ के पास पहुंची, सामने अचानक एक वृद्ध महिला सड़क पार कर रही थी। महिला को बचाने के प्रयास में चालक ने अचानक ब्रेक लगाई, लेकिन गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
स्थानीय लोगों की तत्परता से बड़ी दुर्घटना टल गई। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर की मदद से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को बाहर निकाला। इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, परंतु गाड़ी को काफी क्षति पहुंची है।
घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। बिशनपुर थाना की टीम मामले की जांच कर रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।