UP News: यूपी के कानपुर महज 13 और 8 साल के दो नाबालिग किशोरों ने 5 रुपए का लालच देकर 6 साल की एक मासूम बच्ची से दुष्कर्म किया। जानकारी के मुताबिक यह घटना थाना जाजमऊ क्षेत्र के छबीले पुरवा की है।
5 रुपए का लालच देकर बंद पड़े मकान में ले जाकर बनाया हवस का शिकार
यहां रहने वाले 13 और 8 साल के दो किशोरों ने बच्ची को अकेला पाकर उसे 5 रुपए का लालच दिया और अपने साथ पास के ही सूने और बंद पड़े मकान में ले जाकर बच्ची को हवस का शिकार बनाया।
दो किशोरों ने हैवानियत के चलते दर्द से कराहती बच्ची चिल्लाने लगी तो दोनों किशोरों ने उसका मुंह दबा दिया ताकि उसकी आवाज बाहर न जा सके और कोई उनकी करतूत जान न पाए। किसी तरह दरिंदों के चंगुल से छूटकर मासूम बच्ची रोते-बिलखते अपने घर पहुंची। उसकी हालत देखकर मां घबरा गई। जब मां ने उससे पूछा तो बच्ची ने पूरी बात बताई, जिसे सुनकर घर में कोहराम मच गया और उन्होंने बिना देर किए तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिग किशोरों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी। घटना की सूचना पर एसीपी कैंट मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित बच्ची के परिजनों से बात की। एसीपी के निर्देश पर पीड़ित बच्ची को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल भेजा गया। एसीपी कैंट ने बताया कि प्रथम दृष्टया 13 साल के किशोर द्वारा बच्ची से रेप करने की बात सामने आई है। इस कृत्य में उसका 8 साल का दोस्त भी सहयोगी था। दोनों नाबालिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

