डुमरी प्रखंड अंतरर्गत पतराटोली गांव की महिलाओं ने सोमवार को बासा नदी से हो रहे अवैध बालू उठाव के खिलाफ बड़ा कदम उठाया। पूर्व मुखिया पुष्पा टोप्पो की अगुवाई में ग्रामीण महिलाओं ने संयुक्त रूप से बीडीओ सह अंचलाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी को लिखित आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। महिलाओं ने बताया कि बासा नदी से श्रीराम उरांव द्वारा अवैध रूप से बालू लदा ट्रैक्टर ले जाया जा रहा था। मौके पर ग्रामीण महिलाओं ने साहस दिखाते हुए ट्रैक्टर को रोक लिया। ट्रैक्टर चालक और मजदूर महिलाओं को देखकर गाड़ी वहीं छोड़कर भाग खड़े हुए। करीब दो घंटे तक ग्रामीण महिलाओं ने इंतजार किया, पर कोई भी वाहन लेने नहीं आया। अंततः महिलाओं ने ट्रैक्टर से बालू खाली कर दिया और साथ ही बेलचा–कुदाल को गांव ले गईं, ताकि श्रीराम खुद आकर उनसे मिलकर सामान वापस ले जाए। इधर, श्रीराम ने इस मामले को नया मोड़ देते हुए डुमरी थाना में बेलचा चोरी का आवेदन दे दिया। इस पर 14 सितंबर, रविवार को डुमरी थाना प्रभारी पतरा टोली पहुंचे और महिलाओं को चेतावनी दी कि शाम तक बेलचा और कुदाल वापस नहीं किया गया तो केस को आगे बढ़ाया जाएगा। महिलाओं का कहना है कि वे केवल अवैध बालू उठाव रोकने की कोशिश कर रही थीं, जबकि उन पर उल्टे केस का डर दिखाया जा रहा है। आवेदन पर सरोज कुजूर, अंचल टोप्पो, निर्मला किस्पोट्टा, सबीना टोप्पो, अलीशा किस्पोट्टा, अंजू टोप्पो, किरण टोप्पो, पुष्पा कुजूर, नेमहा मिंज समेत पचासों महिलाओं ने हस्ताक्षर किए हैं।
इस पर बीडीओ सह सीओ उमेश कुमार स्वांसी ने कहा कि पुलिस को इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने साफ किया कि प्रखंड में सरकारी योजनाओं के लिए यदि बालू उठाव हो रहा है तो वह उचित है, लेकिन निजी कार्य के लिए होने पर निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी।
डुमरी से आदित्य कुमार की रिपोट

