Jharkhand News: जमशेदपुर स्थित कदमा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक बड़ी गौ तस्करी की कोशिश नाकाम कर दी गई। हिंदू संगठनों के सतर्क सदस्यों ने तस्करों को रंगे हाथों पकड़ लिया, जब वे पांच गायों को बोलेरो गाड़ी में भरकर चोरी-छिपे ओडिशा ले जा रहे थे।
घटना मंगलवार अहले सुबह करीब 3 बजे की है। जानकारी के अनुसार, बोलेरो में सवार दो युवक शहर के अलग-अलग इलाकों से गायों की चोरी कर मरीन ड्राइव होते हुए उन्हें ओडिशा ले जाने की फिराक में थे। लेकिन तभी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को इस संदिग्ध गाड़ी की जानकारी मिली और उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसका पीछा किया।
तस्करों द्वारा भागने के प्रयास में बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन गाड़ी से पांच गायों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
हिंदू संगठनों के सदस्यों ने दोनों तस्करों को पकड़ लिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी। कदमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। साथ ही बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया गया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये तस्कर पहले भी इस तरह की तस्करी में संलिप्त रहे हैं और विभिन्न इलाकों से मवेशियों को चोरी कर ओडिशा समेत अन्य राज्यों में भेजते हैं।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस वाहन चेकिंग को लेकर तो बेहद सख्त है, लेकिन मवेशी चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। महंगी गाड़ियों को मॉडिफाई कर चोरी और तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे पुलिस को भी भ्रम होता है।
हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने गौ तस्करी पर सख्त कदम नहीं उठाया तो आंदोलन किया जाएगा।
फिलहाल पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ शुरू कर दी है और उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। कदमा थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।