Jharkhand News: आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत लंका टोला स्थित खरकई नदी छठ घाट पर मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। सेंट मेरिज हिंदी उच्च विद्यालय में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र सूरज मिश्रा अपने दोस्तों ऋषभ राज उर्फ बिट्टू और आयुष उर्फ सूर्यभान सिंह के साथ गर्मी की छुट्टियों में नहाने के लिए नदी पहुंचा था। तीनों दोस्त मस्ती में नदी में उतरे, लेकिन अचानक नहाने के दौरान ऋषभ और आयुष गहरे पानी में डूबने लगे।
दोस्तों को डूबता देख सूरज ने बिना देर किए बहादुरी दिखाते हुए तुरंत नदी में छलांग लगा दी और दोनों को बचाने की कोशिश की। सूरज की कोशिशों से ऋषभ और आयुष किसी तरह बाहर निकलने में सफल हो गए, लेकिन सूरज खुद गहरे पानी में समा गया और लापता हो गया। घटना के बाद घाट पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। गोताखोरों की टीम ने रातभर तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
बुधवार सुबह करीब 10 बजे सूरज का शव बरामद किया गया। शव मिलते ही सूरज के घर में कोहराम मच गया। परिजनों और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल था। सूरज की बहादुरी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है, लेकिन उसका यूं असमय जाना सभी को गहरा दुख दे गया। वहीं, इस हादसे में ऋषभ राज उर्फ बिट्टू की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर फैल गई है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी नदी तट पर एकत्र हो गए थे और सूरज की सलामती की दुआ कर रहे थे, लेकिन उसकी मौत की खबर ने सभी को झकझोर दिया। लोगों ने प्रशासन से नदी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने, चेतावनी बोर्ड लगाने और बैरिकेडिंग की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

