Jamshedpur News: त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल ने टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं। रेलवे कर्मचारियों और आरपीएफ जवानों की टीम लगातार यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से ट्रेनों में चढ़ने और उतरने में मदद कर रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और यात्रियों का सफर सुगम तथा सुरक्षित बन सके।
स्टेशन परिसर में यात्री सहायता केंद्रों को सशक्त किया गया है, प्लेटफार्मों पर अतिरिक्त रोशनी की व्यवस्था की गई है और भीड़ नियंत्रण के लिए अस्थायी बैरिकेडिंग लगाई गई है। इसके साथ ही मंडल प्रशासन ने टिकट जांच, पूछताछ काउंटर और प्लेटफार्म प्रवेश द्वार पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने किया निरीक्षण
इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Sr. DCM) चक्रधरपुर personally टाटानगर स्टेशन पहुंचे और त्योहार विशेष ट्रेन (गाड़ी संख्या 08183 टाटा – बक्सर) का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों से सीधे बातचीत कर सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया। अधिकांश यात्रियों ने रेल प्रशासन की व्यवस्था, स्वच्छता और समयपालन पर संतोष व्यक्त किया।
प्रशासन का निर्देश और अपील
रेलवे ने यात्रियों के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर, पीने के ठंडे पानी की सुविधा और परिसर में चिकित्सा सहायता दल की व्यवस्था की है। आरपीएफ और जीआरपी के जवान भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर चौकसी बरत रहे हैं।
रेल प्रशासन ने अपील की है कि यात्री धैर्यपूर्वक कतार में खड़े होकर ट्रेन में चढ़ें और किसी समस्या पर तुरंत हेल्प डेस्क या आरपीएफ कर्मियों से संपर्क करें। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि त्योहारों के दौरान यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव देने के लिए रेलवे पूरी तरह तत्पर है।

