India News: तमिल सिनेमा जगत एक बार फिर विवाद में है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोकीन तस्करी और मनी‑लॉन्ड्रिंग केस से जुड़े मामले में प्रसिद्ध तमिल अभिनेता के. श्रीकांत और कृष्ण कुमार को समन जारी किया है। एजेंसी ने श्रीकांत को 27 अक्टूबर और कृष्ण कुमार को 28 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया है।
अधिकारियों के मुताबिक, इस पूछताछ का उद्देश्य यह जानना है कि ड्रग्स तस्करी में हासिल धन का उपयोग कैसे और किन व्यक्तियों के लाभ के लिए किया गया। दोनों से धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत बयान दर्ज किए जाएंगे।
पुलिस जांच से शुरू हुआ मामला
इससे पहले चेन्नई पुलिस ने शुरुआती जांच में श्रीकांत, कृष्ण कुमार और अन्नाद्रमुक के पूर्व पदाधिकारी टी. प्रसाद सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने छापेमारी में 11 ग्राम कोकीन, 10 ग्राम मेथ और 2 ग्राम गांजा बरामद किया था। आरोप था कि टी. प्रसाद ने इन नशीले पदार्थों की आपूर्ति श्रीकांत और अन्य को की थी।
गिरफ्तारी के बाद दोनों कलाकारों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, लेकिन मद्रास उच्च न्यायालय ने जुलाई में सशर्त जमानत दे दी। अदालत ने कहा कि उनके पास से बड़ी मात्रा में ड्रग्स नहीं मिली थी और मामला “व्यक्तिगत उपयोग” का प्रतीत होता है।
ईडी की जांच का नया चरण
अब ईडी उनकी वित्तीय गतिविधियों और संभावित मनी ट्रांजैक्शन की तहकीकात कर रही है। एजेंसी का मानना है कि इस केस में अवैध धन का उपयोग और लेन‑देन हुआ है। इसी सिलसिले में ईडी ने जेल में बंद आरोपियों — प्रशांत, जवाहर और प्रदीप कुमार — से सीधी पूछताछ की अनुमति भी मांगी है।
पुलिस और ईडी के अनुसार, मुख्य आरोपी जॉन नामक व्यक्ति ने प्रदीप कुमार को ड्रग्स सप्लाई की थी। जांच टीम को 40,000 रुपये की नकदी बतौर सबूत मिली है, जो ड्रग्स सौदे का हिस्सा बताई जा रही है।
फिलहाल, ईडी के अधिकारियों का कहना है कि दोनों अभिनेता जांच में पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं। अगले सप्ताह पूछताछ के बाद मामले में कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

