चैनपुर मुख्यालय के छिछवानी पंचायत अंतर्गत लॉरंबा गांव की एक युवती जयमंती कुमारी (उम्र लगभग 19वर्ष) की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। जानकारी के मुताबिक जयमंती का दो सालों से प्रेम प्रसंग बेन्डोरा पंचायत अंतर्गत बसाइर टोली निवासी विजय रौतिया, पिता उपेंद्र रौतिया के साथ चल रहा था। बताया जा रहा है कि युवती कई दिनों तक विजय रौतिया के घर में लीव-इन रिलेशनशिप में भी रहती थी।पिछले दिनों कर्मा पूजा मनाने वह अपने मायके लॉरंबा आयी थी। सोमवार को वह वापस टिंगटागर, बसाइर टोली स्थित प्रेमी के घर पहुँची। इधर, युवक शादी से मुकरने लगा जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ। इसी बीच लड़की ने कथित तौर पर जहर खा लिया। लड़की की बिगड़ती हालत देख उसे सोमवार देर रात आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने पूछताछ की तो उसने जहर खाने की बात से इनकार कर दिया, लेकिन हालत लगातार गंभीर होती गई और अंततः उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुँचे जहां उनकी बेटी का शव पड़ा हुआ था। इसके बाद लड़की के भाई प्रहलाद मुंडा ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया।गुरुवार को परिजन चैनपुर थाना पहुँचे और लिखित आवेदन देकर युवक विजय रौतिया सहित उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि मृतका के कान से खून बह रहा था और हाथ सहित कई जगहों पर चोट के निशान थे। उनका आरोप है कि विजय रौतिया की बहन-जीजा (बसंत रौतिया) को यह रिश्ता मंजूर नहीं था और वही इस घटना में शामिल हैं।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

