Jamshedpur News: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रविवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी (सी9/एल) की 37 वर्षीय सौदामिनी राय ने प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर खड़ी आजाद हिंद एक्सप्रेस के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला अचानक पटरी पर कूद गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पहुंचा और शव को रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति अनिल राय टाटानगर में रेलकर्मी के पद पर कार्यरत हैं।
सौदामिनी के दो छोटे बच्चे हैं। उनके इस अचानक कदम से परिवार, कॉलोनी और पूरे इलाके में गहरा शोक फैल गया। पुलिस ने कहा कि आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है और परिवार से पूछताछ के बाद मामले की पड़ताल की जाएगी। सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

