Ranchi News: रांची शहर में तेज रफ्तार बाइक चालकों की लापरवाही से कई लोग जान गंवा चुके हैं, वहीं कई गंभीर हादसों का शिकार हुए हैं। आए दिन फुटपाथ पर चल रहे राहगीरों को तेज गति से चलने वाले बाइकर्स की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस बढ़ती समस्या को देखते हुए रांची पुलिस ने ऐसे स्टंटबाज और लापरवाह बाइकर्स पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है।
सदर थाना की पुलिस ने थाना प्रभारी कुलदीप के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान के तहत थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अब तक दर्जनों बाइकें जब्त की जा चुकी हैं। पुलिस का कहना है कि जिन युवकों के पास वैध दस्तावेज नहीं मिले या जो तेज गति व लापरवाही से वाहन चला रहे थे, उनकी बाइकें जब्त कर ली गई हैं।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। शहरवासियों ने इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।