चैनपुर थाना क्षेत्र में अहले सुबह रफ़्तार का कहर देखने को मिला, जहाँ एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने दो बाइक सवार किशोरों को टक्कर मार दी और फिर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई। इस भीषण हादसे में दोनों किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बिजली का पोल टूटकर झुक गया है। गनीमत रही कि समय रहते घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।मिली जानकारी के अनुसार, घायल किशोरों की पहचान 17 वर्षीय विनीत बखला पिता प्रबोथ बखला और 17 वर्षीय अमन कुजूर पिता सुरेंद्र कुजूर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों किशोर सुबह किसी काम से अपने घर से मोटरसाइकिल पर निकले थे। जब वे जीओ ऑफिस के समीप पहुँचे, तभी छतरपुर निवासी दीपक मिंज की तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों किशोर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। टक्कर मारने के बाद बेकाबू स्कॉर्पियो सीधे सड़क किनारे लगे बिजली के पोल में जा घुसी, जिससे पोल भी टूट गया।दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहाँ मौजूद एएनएम द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। किशोरों की गंभीर हालत को देखते हुए, उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी स्कॉर्पियो चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही चैनपुर थाना के जवान भी मौके पर पहुँचे और मामले की जांच में जुट गए हैं।इस हादसे के कारण बिजली का पोल और तार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर घर की ओर झुक गए हैं, जिससे इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। स्थानीय लोगों ने चिंता जताते हुए कहा कि यदि समय रहते टूटे हुए पोल और तारों को ठीक नहीं किया गया, तो कोई दूसरी बड़ी अनहोनी हो सकती है। वही अंचल अधिकारी दिनेश गुप्ता ने बिजली कर्मी को तत्काल बिजली पोल को हटा कर नया बिजली पोल लगने का दिया आदेश।

