Hazaribagh News: हजारीबाग में मंगलवार को हजारीबाग समाहरणालय परिसर में कारण राम्य आजीविका कर्मचारी संघ – हजारीबाग इकाई की ओर से छह सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवनीश कुमार ने की, जबकि संचालन दिनेश कुमार ने किया।
लगातार अनसुनी कर रही सरकार
इस मौके पर संघ के सचिव विनय कुमार राणा ने कहा कि बीते चार से पाँच वर्षों से लगातार कर्मी अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं। प्रबंधन और सरकार से कई बार गुहार लगाई गई, लेकिन अब तक उनकी सुनवाई नहीं हो पाई है।
समान वेतन और स्थायीकरण की प्रमुख मांग
आजीविका कर्मियों ने इस धरने में सरकार से स्पष्ट रूप से समान कार्य के लिए समान वेतन, सेवाओं का स्थायीकरण, वार्षिक वेतन वृद्धि और आंतरिक प्रोन्नति की मांग रखी। साथ ही स्थानांतरण और अन्य मूलभूत सुविधाएं देने की भी अपील की। कर्मियों का कहना था कि जब तक राज्यकर्मियों के बराबर वेतनमान और सुविधाएं नहीं दी जातीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
प्रदेशव्यापी आंदोलन से जुड़ा हजारीबाग
धरना प्रदर्शन राज्य स्तर पर दिए गए आह्वान का हिस्सा था जिसमें झारखंड के 24 जिलों के साथ हजारीबाग जिला इकाई ने भी भागीदारी दी। जिले के 16 प्रखंडों से आए स्तर-01 और अन्य श्रेणियों के कर्मियों ने सक्रिय सहभागिता की।
धरने में मुकेश कुमार, बबलू कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, बबीता देवी, पूजा देवी, नर्मदा देवी, राखी देवी, रुपेश कुमार, गणेश महतो, सुदेश राजीव और पूनम कुमारी समेत कई कर्मी उपस्थित रहे।

