चैनपुर: पूरे देश की तरह चैनपुर में भी शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व भक्ति और उत्साह के साथ शुरू हो गया है। आज नवरात्रि के प्रथम दिवस पर, छठ नदी से श्री दुर्गा मंदिर तक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सिर पर मंगल कलश लिए जय माता दी के जयकारों के साथ यात्रा में भाग लिया। मंदिर परिसर में कलश स्थापना के बाद नौ दिवसीय पूजा-अर्चना का विधिवत शुभारंभ हुआ।
पूजा की सभी तैयारियां पूरी
केंद्रीय श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पूजा से पूर्व सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है। पूरे मंदिर परिसर की विशेष साफ-सफाई की गई है, साथ ही मंदिर के हर कोने तक बिजली और पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। आरती के समय और दिन भर भक्तिमय संगीत के लिए उच्च गुणवत्ता वाले साउंड सिस्टम की भी व्यवस्था की गई है।
सांस्कृतिक और मनोरंजक कार्यक्रमों की धूम
समिति के सदस्यों ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बताते हुए कहा कि इस वर्ष भी भक्तों के लिए विशेष आयोजन किए गए हैं। शुरुआती दो दिनों तक बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है, जिसके बाद अगले दिन नागपुरी कलाकारों द्वारा संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। श्री भूषण सिंह ने बताया कि शारदीय नवरात्रि एक ऐसा त्यौहार है जब पूरे चैनपुर के सनातन धर्म प्रेमी एक जगह एकजुट होते हैं, इसलिए सभी ग्राम वासियों के मनोरंजन के लिए कुछ खेलों की भी व्यवस्था की गई है।
खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद, दशमी तिथि को रावण दहन का भव्य कार्यक्रम होगा और उसके अगले दिन माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। यह जानकारी मिलने के बाद, स्थानीय लोगों में आगामी कार्यक्रमों को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।

