Jharkhand News: पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड स्थित बरांव गांव का माहौल उस समय गमगीन हो गया जब सेना के जवान राजेन्द्र ठाकुर की अंतिम यात्रा निकाली गई। राजेन्द्र की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें सांसद विष्णु दयाल राम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
सांसद विष्णु दयाल राम खुद मृतक जवान के घर पहुंचे और पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। उन्होंने जवान की असामयिक मृत्यु को “अपूरणीय क्षति” बताते हुए शोकाकुल परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मालूम हो कि 11 मई की रात जवान राजेन्द्र ठाकुर अपने एक करीबी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से तोलरा इलाके जा रहे थे। इसी दौरान गुरहा में दूसरी मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। गंभीर रूप से घायल राजेन्द्र को विश्रामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें एमएमसीएच, मेदिनीनगर रेफर किया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राजेन्द्र ठाकुर लेह-लद्दाख में तैनात थे और 11 मार्च को छुट्टी पर घर आए थे। उनकी मृत्यु की खबर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर बन गई। सांसद ने कहा, “राजेन्द्र ठाकुर सिर्फ एक बेटा नहीं, हम पलामू का गौरव थे। उनका जाना हम सभी के लिए व्यक्तिगत क्षति है।”
अंतिम यात्रा में जिला परिषद सदस्य प्रमोद सिंह, सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, मथुरा पासवान, और कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।