Jharkhand News: पलामू जिले के छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र के रामगढ़ में मंगलवार रात एक दर्दनाक घटना हुई, जिसमें 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा चांदनी कुमारी ने अपने घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। यह घटना उस समय हुई जब चांदनी अपने बड़े बहन के साथ हरिहरगंज प्रखंड के सरसोत में एक रिश्तेदार के शादी समारोह में जाना चाहती थी, लेकिन परिवार के सदस्यों ने उसे जाने से मना कर दिया। इससे वह गुस्से और निराशा में थी।
परिजनों का कहना है कि जब घर के सभी सदस्य खाना खा चुके थे और चांदनी को नहीं देखा गया, तो उन्होंने उसकी खोज शुरू की। घर के अंदर जब दरवाजा नहीं खुला, तो गांववासियों की मदद से बंद कमरे की दीवार तोड़ी गई। अंदर जाकर देखा गया तो चांदनी साड़ी से फंदा बनाकर झूल रही थी। उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने सब इंस्पेक्टर अशोक टोप्पो की अगुवाई में शव को नीचे उतारकर देर रात ही थाना लाया।
मृतिका का पोस्टमार्टम मेदिनीनगर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने शव की हालत देखकर उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि शव पर चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों में जख्म के निशान पाए गए हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि उसने आत्महत्या करने से पहले संघर्ष किया था। पिता योगेंद्र ने बताया कि चांदनी ने खुदकुशी से पहले छत से कूदने की कोशिश की थी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। हालांकि, पिता की बात से स्थिति स्पष्ट नहीं है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान पता चला कि चांदनी का गुस्सा शादी में जाने से मना करने पर था। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि मौत का कारण क्या था। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दुख और आक्रोश फैला दिया है।