Jharkhand News: पलामू जिले के बिश्रामपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) आलोक कुमार टूटी को ड्यूटी के दौरान रेहला थाना में प्रवेश से रोका गया, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) रीष्मा रमेशन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी संतोष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
यह मामला तब सामने आया जब एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी रात्रि गश्ती के दौरान अवैध रूप से बालू ढो रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर रेहला थाना पहुंचे। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से थाने का मुख्य गेट बंद था और उस पर ताला लगा हुआ था। उन्होंने तुरंत थाना प्रभारी को कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
इस दौरान एसडीपीओ ने ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी से पूछताछ की, तो यह जानकारी सामने आई कि थाने के गेट पर ताला खुद थाना प्रभारी के आदेश पर लगाया गया था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ ने पूरी रिपोर्ट एसपी रीष्मा रमेशन को सौंपी।
रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने थाना प्रभारी संतोष कुमार को निलंबित कर दिया और उनकी जगह मेदिनीनगर टाउन थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर गुलशन बिरूआ को रेहला का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। साथ ही, उन्हें 24 घंटे के भीतर कार्यभार ग्रहण कर अनुपालन प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया है।