Ranchi : सर्वधर्म सद्भावना समिति और सेंट्रल मुहर्रम कमिटी की ओर से रांची के नव पदस्थापित SSP राकेश रंजन और City SP पारस राणा का स्वागत किया गया। समिति के अध्यक्ष मो. इसलाम और महासचिव अकीलुर्रहमान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने दोनों अधिकारियों को बुके और पगड़ी भेंट कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर समिति ने अधिकारियों को संगठन द्वारा किए जाने वाले आपसी सौहार्द और जनहित कार्यों की जानकारी दी और प्रशासनिक सहयोग का अनुरोध किया। SSP राकेश रंजन और City SP पारस राणा ने प्रतिनिधिमंडल की बातें गंभीरता से सुनते हुए कहा कि रांची वासी हमेशा भाईचारे और सद्भावना की मिसाल पेश करते आए हैं। यहां हर पर्व-त्योहार आपसी एकता और विविधता में एकता का प्रतीक बनकर मनाया जाता है।
दोनों अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि इस आपसी सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखने के लिए प्रशासन हर स्तर पर सहयोग करेगा। प्रतिनिधिमंडल में मो. इसलाम, अकीलुर्रहमान, परवेज आलम, नौशाद आलम, फिरोज अंसारी, सुहैल खान, फरीद खान, मो. अब्दुल्लाह, जसीम हसन, मो. इबरार और मो. कैयूम शामिल थे।

