Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने दिवंगत नेता और बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शाहनवाज को रघुनाथपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है। इस कदम को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है।
शहाबुद्दीन को जेल की सलाखों के पीछे भेजने वाले चंदा बाबू के बेटे मोनू ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा, “इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगा। यह राजनीतिक दल का निर्णय है कि किसे टिकट देना है।” उन्होंने आगे कहा कि जनता के हित में काम करने वाला और संवाद स्थापित करने वाला व्यक्ति ही सच्चा प्रतिनिधि होता है।
मोनू ने कहा कि कई नेता चुनाव जीतने के बाद जनता की समस्याओं से दूरी बना लेते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। जनता की सेवा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना किसी भी जनप्रतिनिधि की पहली जिम्मेदारी है। हमने जो झेला है, वैसा किसी और को ना झेलना पड़े।
ओसामा शाहनवाज को टिकट दिए जाने पर उन्होंने दोहराया कि “मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा, जनता ही तय करेगी कि किसे अपना प्रतिनिधि चुनना है।”
इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ओसामा को टिकट दिए जाने पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था, “यह चौंकाने वाली बात है कि जिस व्यक्ति के पिता पर गंभीर आरोप थे, उसके बेटे को टिकट दिया गया है। क्या ऐसी स्थिति में बिहार सुरक्षित रहेगा?”
राजद के इस निर्णय ने न केवल विपक्ष को नया मुद्दा दे दिया है, बल्कि सीवान क्षेत्र के मतदाताओं में भी इस पर गहन चर्चा शुरू हो गई है।

