Palamu : जिले के पाटन थाना क्षेत्र के उताकी गांव में सोमवार सुबह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जयशंकर ठाकुर (52) का अधजला शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार जयशंकर ठाकुर रोज की तरह सुबह करीब साढ़े पांच बजे खेत के लिए घर से निकले थे। जब चार घंटे तक वे वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान उनका शव घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक खेत में पड़ा मिला। शव पर जलने के स्पष्ट निशान थे, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
सूचना पाकर पाटन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया, लेकिन वह घटनास्थल के आसपास ही घूमकर रुक गया और किसी संदिग्ध व्यक्ति तक नहीं पहुंच सका। परिजनों और ग्रामीणों ने आशंका जताई कि जयशंकर ठाकुर को एसिड या किसी अन्य रसायन से जलाया गया हो सकता है।
थाना प्रभारी शशि शेखर पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह मामला आकाशीय बिजली से मौत का प्रतीत होता है। हालांकि, उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का खुलासा हो पाएगा।
गांव में घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण है। आसपास के गांवों से भी लोग घटनास्थल पर जुट गए। मृतक के तीन बेटे हैं, जिनमें बड़ा बेटा बाहर रहता है।

