Jharkhand News: पलामू जिले की तरहसी थाना क्षेत्र की रहने वाली 26 वर्षीय रेशमा कुमारी की हत्या कर दी गई। उसका शव लातेहार जिले के गारू प्रखंड अंतर्गत कोयल नदी से बालू में दफन अवस्था में बरामद किया गया है। शव इतनी बुरी हालत में था कि पहचान मुश्किल हो रही थी, लेकिन कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान की गई। रेशमा के पिता सरयू प्रसाद ने इस संबंध में दामाद मुकेश कुमार समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस को शव 16 मई को लुहूरटाड़ स्थित कोयल नदी से मिला था। शव बालू में गड़ा हुआ था, लेकिन एक हाथ बाहर निकला हुआ था, जिसे एक कुत्ते ने खींचा और तब ग्रामीणों की नजर पड़ी। शुरू में शव की पहचान नहीं हो पाई, लेकिन जब मीडिया में खबर आई तो रेशमा के मायके वालों ने जाकर शव की पहचान की।
मृतका की शादी 22 अप्रैल 2016 को लातेहार के सुकरी निवासी मुकेश कुमार से हुई थी। उसके दो बेटियां हैं, बड़ी बेटी दूसरी कक्षा में और छोटी बेटी यूकेजी में पढ़ती है। रेशमा डालटनगंज में रहकर बेटियों की पढ़ाई करवा रही थी। 12 मई को पति मुकेश दोनों बेटियों को लेने आया था और तभी से रेशमा लापता थी। उसके बाद से उसका मोबाइल भी बंद बताया जा रहा है।
मायके पक्ष का आरोप है कि रेशमा की हत्या दहेज की मांग, दो बेटियों के जन्म और पति के किसी अन्य महिला से संबंध के विरोध करने के कारण की गई है। परिजनों ने यह भी बताया कि रेशमा के देवर राकेश प्रसाद ने वर्ष 2017 में उस पर हमला किया था, जिसकी रिपोर्ट दर्ज है और मुकदमा अभी चल रहा है। आरोप है कि राकेश का नक्सली कनेक्शन भी है और वह हत्या के मामले में आरोपी है।
फिलहाल पति मुकेश फरार है और पुलिस कुछ संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी पारसमणि के अनुसार मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

