चैनपुर: गुरुवार को प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा और अंचल अधिकारी दिनेश गुप्ता ने जनशिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया। इस दौरान विभिन्न मामलों से संबंधित कुल 24 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 22 का त्वरित निष्पादन किया गया।जनशिकायत निवारण दिवस में विभिन्न प्रकार की शिकायतें सामने आईं। इनमें पेंशन से संबंधित 5, पंजी-2 में सुधार से संबंधित 6, राशन कार्ड से संबंधित 12, और मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित 1 शिकायत शामिल थी।अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करना है। बीडीओ यादव बैठा और सीओ दिनेश गुप्ता ने यह सुनिश्चित किया कि लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। इस पहल से स्थानीय लोगों में काफी संतोष देखने को मिला

