Jharkhand News: तोरपा के विधायक सुदीप गुड़िया और NDRF (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की त्वरित कार्रवाई ने रनिया थाना क्षेत्र के कोटांगेर गांव के दो ग्रामीणों को नई जिंदगी दे दी। बुधवार की सुबह कोटांगेर गांव के बिरसा लोहरा और बिरसा आईंद मछली पकड़ने कोयल नदी गए थे। इसी दौरान अचानक भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया, और दोनों ग्रामीण नदी के बीच एक चट्टान पर फंस गए।
पहले तो उन्होंने सोचा कि पानी का बहाव जल्द ही कम हो जाएगा, लेकिन बारिश और तेज बहाव लगातार बढ़ता गया। जब गांववालों को इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत विधायक सुदीप गुड़िया को सूचना दी। विधायक ने न सिर्फ तुरंत NDRF को सूचित किया, बल्कि खुद भी भारी बारिश के बीच पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया।
गुरुवार को NDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से बचाव कार्य शुरू किया गया। विधायक सुदीप गुड़िया भी रातभर मौके पर मौजूद रहे और पूरी स्थिति पर नजर बनाए रखी। NDRF की टीम ने जोखिम भरे हालात में देर रात दोनों ग्रामीणों को सुरक्षित निकाल लिया।
ग्रामीणों ने इस साहसिक बचाव अभियान और मानवीय प्रयास के लिए विधायक सुदीप गुड़िया, NDRF और स्थानीय प्रशासन का आभार जताया। यह घटना न केवल एक सफल रेस्क्यू मिशन की मिसाल बनी, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि समय पर निर्णय और टीमवर्क लोगों की जान बचा सकता है।

