Advertisement
Ranchi News : ईद-उल-अजहा (बकरीद) के पावन अवसर पर रांची पुलिस ने जिलेवासियों से शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे किसी भी अफवाह या भड़काऊ संदेश पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थलों पर क़ुर्बानी न दें और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं। सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी गई है और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। रांची पुलिस ने जनता को भरोसा दिलाया है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now

