Ranchi News: रांची जिले के मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धूप बस्ती में मंगलवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रहने वाले रवि लोहरा नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, रवि लोहरा ने पहले अपनी 29 वर्षीय पत्नी रेणु देवी की हत्या की और फिर चार और पांच साल के दो बच्चों को भी मार डाला। यह जघन्य वारदात उसने सिलबट्टे से वार कर अंजाम दी। बताया जा रहा है कि वह अपने ससुराल में ही रह रहा था और मामूली विवाद के बाद यह खौफनाक कदम उठा लिया।
घटना की सूचना मिलते ही मैकलुस्कीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया। रांची ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि आरोपी की तलाश में छापेमारी चल रही है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।