Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। धुर्वा थाना क्षेत्र के बालसिरिंग पुल के पास दो युवकों के शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किए गए। दोनों की हत्या गला रेतकर की गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का मानना है कि दोनों की हत्या किसी दूसरी जगह पर की गई और फिर शवों को सुनसान इलाके में लाकर फेंका गया। घटनास्थल पर डीएसपी हटिया प्रमोद मिश्रा स्वयं पहुंचे और जांच का नेतृत्व किया। स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई लेकिन कोई भी मृतकों को पहचान नहीं सका।
शवों की तलाशी के दौरान पुलिस को मृतकों की जेब से ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली जिससे उनकी पहचान हो सके। पुलिस ने दोनों की तस्वीरें रांची के सभी थानों और आस-पास के जिलों को भेज दी हैं, ताकि पहचान की जा सके। डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह साफ हो गया है कि मृतक स्थानीय नहीं हैं, क्योंकि इलाके के किसी भी व्यक्ति ने उन्हें पहचाना नहीं।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां से शव मिले, वह क्षेत्र काफी सुनसान और कम आवाजाही वाला है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है, साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल हत्या की वजह और आरोपियों की जानकारी जुटाने में पुलिस लगी है।