Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ जिले में नकली शराब की तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 680 बोतल नकली शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रामगढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीआर 01 पीबी 6620 नंबर की एक सफेद स्कॉर्पियो से नकली शराब बिहार ले जाई जा रही थी। इस सूचना पर रामगढ़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर मायाटुंगरी मंदिर के पास चेकिंग अभियान चलाया।
जैसे ही संदिग्ध स्कॉर्पियो वहां पहुंची, पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन वाहन चालक पुलिस को देख भागने लगा। हालांकि पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। आरोपी की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है।
पूछताछ में अशोक कुमार ने खुलासा किया कि वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर लंबे समय से नकली शराब की तस्करी कर रहा था। उसने शराब छिपाने के लिए अपनी स्कॉर्पियो में विशेष बॉक्स बनवा रखा था, जिससे पुलिस को शक न हो।
गाड़ी की तलाशी लेने पर 8 पीएम प्रीमियम ब्लैक सुपीरियर व्हिस्की की 180 एमएल की कुल 680 बोतलें बरामद की गईं। इन सभी बोतलों पर ‘फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश ओनली’ लिखा हुआ था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि शराब की बिक्री सिर्फ उत्तर प्रदेश में वैध थी।