Jharkhand News: जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत भूचुंगडीह गांव में स्थित एक अवैध कोयला खदान में लगी आग ने सोमवार को विकराल रूप धारण कर लिया। आग इतनी भयावह है कि आसपास के पूरे इलाके में घना धुआं फैल गया है। हालात बिगड़ते देख सोमवार की दोपहर खुद रामगढ़ के उपायुक्त (डीसी) चंदन कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तुरंत आग बुझाने के निर्देश दिए।
मौके पर मौजूद अधिकारियों में चितरपुर अंचल अधिकारी दीपक मिंज और रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय को आदेश दिया गया कि आग पर काबू पाने के लिए तत्काल प्रभाव से ठोस कदम उठाएं। डीसी ने अवैध खनन पर भी चिंता जताई और आगे कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए।
ग्रामीणों में खेतों तक आग फैलने का डर गहराया: ग्रामीणों को डर है कि अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया गया, तो यह खेतों और रिहायशी इलाकों तक फैल सकती है। आग जिस जगह लगी है, वह रजरप्पा मंदिर मार्ग के नजदीक है और मुख्य सड़क से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर है। चारों ओर काले धुएं का गुबार छाया हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने सीसीएल प्रबंधन और पुलिस को कई बार फोन कर सूचना दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
दमकल की नहीं पहुंच बन पाने से जूझ रही टीम: जंगल के बीचोंबीच आग लगने के कारण दमकल की गाड़ी वहां नहीं पहुंच पा रही है। स्थिति को देखते हुए चितरपुर अंचल अधिकारी ने आसपास के जलाशयों से मोटर लगाकर पानी खींचने के निर्देश दिए हैं। मोटर से खींचे गए पानी से आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।
वहीं, जेसीबी मशीन से अस्थाई रास्ता बनाया जा रहा है ताकि आग पर काबू पाने के लिए कोई वैकल्पिक उपाय निकाला जा सके।