India News: इंदौर के कारोबारी पुत्र राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। मेघालय पुलिस ने हत्या के चार मुख्य आरोपितों को इंदौर से दिल्ली और फिर गुवाहाटी होते हुए मंगलवार सुबह शिलांग के लिए रवाना किया। ‘ऑपरेशन हनीमून’ नाम से चल रही इस जांच के तहत पुलिस ने देशभर से आरोपियों को पकड़ा और अब उन्हें घटनास्थल पर लाया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, चारों आरोपितों को सुबह आठ बजे गुवाहाटी के बोरझार हवाई अड्डे पर लाया गया, जहां से उन्हें सड़क मार्ग से शिलांग भेजा गया। शिलांग पहुंचने पर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
इससे पहले मुख्य आरोपित सोनम रघुवंशी को सोमवार रात ही शिलांग लाया गया था। वहां उसका गणेश दास अस्पताल में मेडिकल टेस्ट हुआ, जिसमें उसकी प्रेगनेंसी रिपोर्ट निगेटिव आई है। सोनम को फिलहाल पुलिस गेस्ट हाउस में रखा गया है।
पुलिस सूत्रों का दावा है कि चारों आरोपितों ने पूछताछ में राजा की हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। हालांकि, इस संबंध में पुलिस ने अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है।
गौरतलब है कि यह घटना उस समय हुई जब राजा रघुवंशी और सोनम हनीमून पर मेघालय गए हुए थे। वहां राजा की 2 जून को एक खाई में लाश मिली थी, जिसके बाद यह मामला राष्ट्रीय सुर्खियों में आ गया।
मेघालय पुलिस ने इस हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए तेज जांच शुरू की, क्योंकि इससे राज्य के पर्यटन उद्योग को भी झटका लगा है। जांच के दौरान सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा समेत कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
अब जब सभी आरोपी शिलांग में मौजूद हैं, पुलिस जल्द ही मौका-ए-वारदात पर सीन रिक्रिएट कर सकती है। यह देखा जाएगा कि किस तरह से सुनियोजित ढंग से राजा की हत्या की गई।
इस खबर को भी पढ़ें : राजा हत्याकांड: आशिक ने बताया हत्या के बाद सोनम ने राजा के पर्स से किया था भुगतान
इस खबर को भी पढ़ें : पहाड़ी पर चढ़ते थक गए किलर्स तो राजा को मारने से किया इनकार, सोनम ने 15 हजार नगद देकर कहा- मारना तो पड़ेगा
इस खबर को भी पढ़ें : राजा मर्डर केस: रिश्ता तय होने से लेकर मौत तक, कई तरह के षड्यंत्र रचती रही सोनम
इस खबर को भी पढ़ें : जंगल-जंगल भटकती सोनम रात में करती थी सफर, पनाह देने वालों की भी तलाश
इस खबर को भी पढ़ें : शातिर है कातिल: सोनम के दुखी परिवार को सहानुभूति दिखाकर उनके आंसू पोंछता रहा
इस खबर को भी पढ़ें : 10 साल बाद फिर चर्चा में सोनम, पहले बेवफा थी अब बन गई हत्यारिन

