India News: बुधवार सुबह रायपुर रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। सुबह करीब 7 बजे, बिलासपुर से दुर्ग की ओर जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा रायपुर के चुनाभट्टी इलाके के पास हुआ, जो स्टेशन से ज्यादा दूर नहीं है।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, जैसे ही मालगाड़ी रायपुर स्टेशन के नजदीक पहुंची, उसके दो रैक अचानक ट्रैक से उतर गए। हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि या बड़ी क्षति नहीं हुई।
पीक आवर में हुए इस हादसे के चलते स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तत्काल प्रभाव से रेलवे प्रशासन ने प्लेटफॉर्म एक, दो और तीन पर आने वाली ट्रेनों को प्लेटफॉर्म चार, पांच और छह की ओर डायवर्ट कर दिया। इससे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन और यात्रियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त व्यवस्था करनी पड़ी।
रेलवे कर्मचारियों की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रैक को दोबारा ट्रैक पर लाने का कार्य शुरू किया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ट्रैक को पूरी तरह साफ कर सामान्य परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। प्रारंभिक जांच के आधार पर माना जा रहा है कि हादसा तकनीकी खराबी या ट्रैक में समस्या के कारण हो सकता है, लेकिन सही कारणों की पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी।

