India News: नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में एक साथ बड़ी कार्रवाई की। NIA की टीमें एक आतंकी साजिश से जुड़े केस आरसी-2/25/NIA/जेएमयू के तहत कुल 32 स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई में व्यस्त रही है।
जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी उन ओवर ग्राउंड वर्करों ओजीडब्ल्यू-एस के खिलाफ की जा रही है जो कथित रूप से आतंकवादी संगठनों के संपर्क में हैं और उनके लिए लॉजिस्टिक और अन्य सहायता उपलब्ध करा रहे हैं। एनआई सूत्रों की मानें तो एजेंसी को इन लोगों के खिलाफ विशेष इनपुट मिले थे, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन की योजना बनाई गई। यह कार्रवाई आतंकियों के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, ओजीडब्ल्यू-एस आतंकी गतिविधियों की रीढ़ होते हैं जो स्थानीय स्तर पर हथियारों की ढुलाई, ठिकानों की व्यवस्था और जानकारी साझा करने जैसे काम करते हैं। NIA की यह कार्रवाई लगातार जारी है और आने वाले समय में इससे जुड़े तथ्य के संबंध में और जानकारी सामने आ सकती है।