Chatra News: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर चतरा में प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। शहर के प्रमुख छठ घाटों और तालाबों की सफाई और जल शुद्धिकरण का काम तेजी से चल रहा है। नगर प्रशासन ने घाटों को दुल्हन की तरह सजाने की शुरुआत की है।
नगर परिषद की टीम द्वारा ब्लीचिंग पाउडर और चूना डालकर जल शुद्धिकरण किया जा रहा है। साथ ही, इस बार अधिक वर्षा के कारण तालाबों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए पंप लगाकर अतिरिक्त पानी निकाला जा रहा है।
एसडीओ जहूर आलम ने बताया कि छठ तालाब, पुरैनिया तालाब, कठौतिया, हेरुआ और हरलाल छठ घाटों सहित अन्य सभी घाटों पर सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता पर है। उन्होंने कहा कि घाटों के आसपास कीचड़ और फिसलन न हो, इसके लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
अधिक वर्षा के चलते जलस्तर बढ़ने से संभावित खतरे को देखते हुए गोताखोरों और पूजा समितियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है। चतरा पुलिस ने भी सुरक्षा को लेकर व्यापक तैयारी की है — घाटों पर पुलिस बल और सिविल ड्रेस में जवानों की तैनाती की जाएगी।
एसडीओ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि घाटों पर भीड़ के दौरान बच्चे और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही चेतावनी दी कि गलत हरकत करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

