Bihar News: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी जोरों पर है। एनडीए गठबंधन 225 सीटों के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हर क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटा है। इसी रणनीति के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सीवान जिले के पचरुखी प्रखंड स्थित जसौली गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान वे बिहार को 5,736 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे।
पीएम मोदी इस दौरान 22 विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और 53,666 गरीब लाभार्थियों के खातों में पीएम आवास योजना की पहली किस्त भी ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा, वे पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और पटना के मसौढ़ी स्थित डीजल लोको फैक्टरी से पहले इंजन को विदेश भेजने की प्रक्रिया की शुरुआत करेंगे।
इस पूरे आयोजन को भव्य रूप दिया गया है। सभा स्थल पर पांच बड़े शेड बनाए गए हैं, जिनमें करीब 3 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। एक शेड में करीब 60,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। कार्यक्रम स्थल छपरा-सीवान राष्ट्रीय राजमार्ग-531 के किनारे स्थित है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी का हेलीपैड मंच के पीछे लगभग 300-350 मीटर की दूरी पर बनाया गया है, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीपैड थोड़ी दूरी पर उत्तर दिशा में होगा। पीएम मोदी खुली जीप से मंच तक जाएंगे। सभा स्थल के चारों ओर एसपीजी कमांडो के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
सभा में आने वाले लोगों के लिए मेडिकल कैम्प, डॉक्टर्स की टीम और 200 से अधिक बायो टॉयलेट की व्यवस्था की गई है। वहीं, पार्किंग के लिए भी विस्तृत व्यवस्था की गई है – बड़ी गाड़ियों के लिए 3 किलोमीटर दूर, जबकि वीआईपी गाड़ियों के लिए 600 मीटर की दूरी पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कुल 20 से 25 पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया गया है।
राजनीतिक संदेश भी साफ
सीवान, जिसे दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन का गढ़ माना जाता था, और छपरा, जो लालू प्रसाद यादव का संसदीय क्षेत्र रहा है, इन दोनों क्षेत्रों में कुल 18 विधानसभा सीटें हैं। इस क्षेत्र में एनडीए की पकड़ कमजोर मानी जाती रही है, लेकिन इस बार एनडीए यहां से भी बढ़त हासिल करना चाहता है। भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री 51वीं बार बिहार आ रहे हैं, और यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए कितनी प्रतिबद्ध है।
जनसुविधा के रूट चार्ट तैयार
सभा में शामिल होने वालों के लिए विशेष ट्रैफिक रूट तैयार किया गया है। जो वाहन सभा में शामिल नहीं होंगे, उन्हें 5 किलोमीटर पहले ही रूट डायवर्ट कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में छपरा, गोपालगंज और सीवान जिले के लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है। कार्यक्रम में शामिल होने वालों की कोरोना जांच भी की जाएगी।

