Bihar News: पीएम नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय बिहार दौरे में अब आंशिक बदलाव किया गया है। वह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से एक घंटा पहले पटना पहुंचेंगे। इस बदलाव की जानकारी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि पीएम का पटना आगमन अब शाम 4:30 बजे होगा, और उनके सभी कार्यक्रम एक घंटे पहले शुरू किए जाएंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी अपने दौरे की शुरुआत पटना स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल के उद्घाटन से करेंगे। यह टर्मिनल 65,155 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है और जून 2025 से 1 करोड़ यात्रियों की वार्षिक क्षमता के साथ कार्य करना शुरू करेगा। इसके बाद पीएम बिहटा में नए एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे, जिसकी अनुमानित यात्री क्षमता 50 लाख प्रति वर्ष होगी।
इसी दिन पीएम मोदी पटना में भाजपा कार्यालय तक लगभग तीन किलोमीटर लंबा भव्य रोड शो करेंगे। इस रोड शो के माध्यम से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न भी मनाया जाएगा।
पीएम अपने दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इनमें नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्लांट (29,947.91 करोड़ रुपये), पटना-सासाराम एक्सप्रेस-वे (3,712 करोड़ रुपये), बक्सर-भरौली गंगा पुल (368 करोड़ रुपये) और गोपालगंज में बंजारी-हजियापुर एलिवेटेड रोड (184.9 करोड़ रुपये) का वर्चुअल उद्घाटन शामिल है।