India News: पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली भाजपा के सभी सांसदों और विधायकों के साथ अपने निवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर एक महत्वपूर्ण बैठक की। यह बैठक करीब साढ़े तीन घंटे तक चली, जिसमें दिल्ली में सरकार बनने के बाद पीएम मोदी का दिल्ली इकाई के नेताओं के साथ यह पहला सीधा संवाद रहा।
‘क्लीन दिल्ली-ग्रीन दिल्ली’ पर जोर, मोदी ने दिए कार्य के टिप्स
बैठक ऐसे समय हुई है जब केंद्र में भाजपा सरकार के 11 वर्ष और दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके हैं। पार्टी नेताओं ने इसे एक “उत्सव का अवसर” बताया।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में पीएम ने दिल्ली सरकार के 100 दिनों के कार्यों की समीक्षा की और सभी विधायकों और सांसदों से सीधे बातचीत की। उन्होंने सांसदों को अपने क्षेत्रों में जनता से अधिक से अधिक संपर्क बनाने और ‘क्लीन दिल्ली-ग्रीन दिल्ली’ अभियान को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।
पीएम मोदी ने दिल्ली के समग्र विकास पर बल देते हुए सुझाव दिए कि जनसंपर्क बढ़ाएं, जनहित की योजनाओं को और मजबूती से लागू करें और स्वच्छता व हरियाली के मुद्दों को सर्वोपरि रखें। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली को एक स्मार्ट और स्वच्छ राजधानी बनाना सभी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है।
दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष और भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, “यह हमारे लिए गौरव की बात है कि पीएम ने हमें मार्गदर्शन दिया। दिल्ली में भाजपा सरकार बनने के बाद अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।”
वहीं, उत्तर पश्चिम दिल्ली से सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा, “यह बैठक बेहद खास रही। पीएम ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से दिल्ली के भविष्य को लेकर गहन संवाद किया। दिल्ली में 27 वर्षों बाद भाजपा की सरकार बनी है, अब हमें दिल्ली के हर नागरिक तक पार्टी की योजनाएं और काम पहुंचाना है।”
बैठक में दिल्ली के सांसदों और विधायकों को केंद्र और राज्य सरकार के तालमेल से दिल्ली के चहुंमुखी विकास पर काम करने का लक्ष्य सौंपा गया। मोदी ने कहा कि पार्टी को अब राजधानी में जनआकांक्षाओं के अनुरूप तेजी से काम करना है।