Ranchi News: रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित कडरू टीओपी के पास एक युवक का मोबाइल छीनकर कुछ अपराधी भाग निकले। लेकिन इस वारदात को देखकर स्थानीय युवक पवन ने साहस दिखाते हुए स्कूटी से लुटेरों का पीछा शुरू कर दिया।
अपराधी बाइक छोड़ भागे, मोबाइल बरामद
लुटेरे जब पीछा करते देखे तो बाइक छोड़कर भागने लगे। पवन ने हार नहीं मानी और उनका पीछा जारी रखा। इस दौरान एक अपराधी और पवन के बीच हाथापाई भी हुई। लेकिन पवन ने हिम्मत नहीं हारी और अपराधी से छीना गया मोबाइल वापस ले लिया।
पवन की बहादुरी के आगे अपराधी टिक नहीं पाए और किसी तरह अपनी जान बचाकर हिंदपीढ़ी की ओर भाग निकले। पुलिस को सूचना दी गई है और बाइक को जब्त कर लिया गया है।
स्थानीय
लोग पवन की तारीफ कर रहे हैं और उसकी बहादुरी की मिसाल दी जा रही है। पुलिस अब अपराधियों की तलाश कर रही है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now

