World News:ब्रिटेन के एक अस्पताल में डॉक्टरों की अमानवीयता ने पूरी दुनिया को हिला दिया है। यहां ऑपरेशन थियटर में मरीज बेसुध पड़ा हुआ था और डॉक्टर नर्स के साथ रंगरेलिया मना रहे थे। मामला ग्रेटर मैनचेस्टर के टेमसाइड जनरल हॉस्पिटल का है, जहां पाकिस्तान मूल के एनेस्थेटिस्ट डॉक्टर सुहैल अंजुम पर आरोप है कि उन्होंने ऑपरेशन के बीच में ही मरीज को छोड़ दिया और पास के ही ऑपरेशन थिएटर में नर्स के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए।
ये मामला सितंबर 2023 का है। उस दिन सुबह डॉक्टर अंजुम पांच सर्जरी में बतौर एनेस्थेटिस्ट शामिल थे। तीसरी सर्जरी के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें थोड़ी देर के लिए बाहर जाना है। बाकी स्टाफ को लगा कि डॉक्टर ब्रेक पर जा रहे हैं, लेकिन असल में वो दूसरे ऑपरेशन थिएटर में नर्स के साथ चले गए।
वहीं, जब एक स्क्रब नर्स उपकरण लेने के लिए उस रूम में पहुंची तो उसने डॉक्टर और नर्स को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर अपनी पैंट ठीक कर रहे थे और नर्स के कपड़े घुटनों तक गिरे हुए थे। ये सब देखकर नर्स ने तुरंत मैटर रिपोर्ट कर दिया। बाद में जब जांच हुई तो डॉक्टर ने खुद कबूल किया कि उन्होंने ऑपरेशन के बीच नर्स के साथ यौन संबंध बनाए।
मेडिकल ट्रिब्यूनल में पेश होकर डॉक्टर सुहैल अंजुम ने कहा कि वो अपने काम के प्रति बेहद पैशनेट हैं, लेकिन उस वक्त उनकी पर्सनल लाइफ मुश्किल दौर से गुजर रही थी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने समय से पहले बच्चे को जन्म दिया था, जिससे वो मानसिक रूप से काफी परेशान थे। अंजुम ने कहा– ये एक बड़ी गलती थी, जिसके लिए मैं बेहद शर्मिंदा हूं और पूरी गंभीरता से इसे स्वीकार करता हूं।

