Jharkhand News: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जपला-छतरपुर मुख्य सड़क पर बीते रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। हादसा चौहान मोड़ के पास हुआ, जहां दो मोटरसाइकिलों के आमने-सामने की टक्कर में 19 वर्षीय युवक गोल्डन राम की मौके पर ही मौत हो गई।
गोल्डन राम हैदरनगर थाना क्षेत्र के बहेरा हरिजनवां टोला का निवासी था और रघुवर राम का पुत्र था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोल्डन छतरपुर से जपला की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि गोल्डन गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे में शामिल दूसरी बाइक सवार युवक घायल अवस्था में ही बाइक लेकर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि फरार बाइक चालक की पहचान और तलाश के लिए जांच जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने उन्हें हरसंभव सरकारी सहायता का आश्वासन भी दिया।

